ज्योतिष शास्त्र में कई समस्याओं के समाधान मिलते हैं। हम आज एक ऐसी समस्या का जिक्र कर रहे हैं, जो हर आम और खास आदमी की समस्या है। वह है धन संबंधी परेशानियां। अगर आपके जीवन में भी धन संबंधित दिक्कतें आती हैं या फिर तमाम प्रयासों के बावजूद धन हानि नहीं रुक रही है, तो ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा के अनुसार आपके लिए ये उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
PlayvolumeTruvid00:47Ad
आकस्मिक धन लाभ
अगर आप अचानक से धन संबंधित लाभ पाना चाहते हैं, तो ज्योतिष के अनुसार अमावस्या की रात को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं। इस दीपक में लाल धागे की बत्ती का प्रयोग करें। संभव हो तो इसमें केसर डालें अन्यथा हल्दी का प्रयोग करें। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और अचानक धन लाभ के योग बनते हैं।
धन संग्रहण होगा आसान
05 जनवरी 2021 का राशिफल: कर्क राशि वालों को उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा
05 जनवरी 2021 का राशिफल: कर्क राशि वालों को उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा, बिजनेस तथा आर्थिक पक्ष अच्छा होगा
यह भी पढ़ें
अगर आपके जीवन में धन संबंधित समस्याएं बनी ही रहती हैं या फिर तमाम प्रयासों के बावजूद आप धन अर्जन न कर पा रहे हों, तो घर के मुखिया को अपना खाना रसोईघर में खाना चाहिए। साथ ही मुखिया को हमेशा अपने माथे पर सफेद चंदन का टीका लगाना चाहिए।
धन संकट को करे दूर
कोरोना के समय में यदि आप धन संकट से जूझ रहे हैं, तो यह उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए आप 7 बादाम और 8 काजल की डिबिया लें और इसे काले वस्त्र में बांधकर किसी बक्से में रख दें। ध्यान रखें कि यह उपाय केवल मंगलवार, शनिवार या रविवार के दिन करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धीरे-धीरे धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती जाएंगी।
Makar Sankranti 2021: कब है मकर संक्रांति, जानें इस दिन का पुण्य काल और ग्रह योग
Makar Sankranti 2021: कब है मकर संक्रांति, जानें इस दिन का पुण्य काल और ग्रह योग
यह भी पढ़ें
शंख से होगा समस्या का निवारण
यदि घर में हमेशा कोई न कोई खर्चा लगा ही रहता है, तो आपको दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। ध्यान रखें कि यह गुरुवार के दिन करना चाहिए। इसके अलावा गुरुवार के दिन श्रीहरि के मंदिर में शंख का दान जरूर करें। कहते हैं कि ऐसा करने से भी धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं और धन लाभ के नए स्रोत बनते हैं।
Quality WordPress links in the comments from 5000 uniques. domains order here.