फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी भांजी नाव्या नवेली नंदा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी हैl साथ ही उन्होंने नाव्या नवेली नंदा की एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की हैl अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर नाव्या नवेली नंदा के लिए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा हैl उन्होंने नाव्या को ब्यूटीफुल बताया हैl फोटो में नाव्या ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैl इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl इसमें वह स्माइल कर रही हैl
फोटो शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, फेवरेटl’ इसके पहले रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी नाव्या नवेली नंदा को जन्मदिन की बधाई दी हैl उन्होंने नाव्या की एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, नाव्या’
अभिषेक बच्चन वर्तमान में अपनी अगली फिल्म बॉब बिश्वास की शूटिंग कर रहे हैंl इस फिल्म में उनके अलावा चित्रांगदा सिंह की अहम भूमिका हैl हाल ही में इस फिल्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीl अभिषेक बच्चन अभी हाल ही में फिल्म लूडो में नजर आए थेl इस फिल्म में उनकी भूमिका सभी को पसंद आई थीl अब सभी को फिल्म बॉब बिश्वास का बेसब्री से इंतजार हैl
इस फिल्म के बारे में बताते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा था, ‘निर्देशक जिस प्रकार का लुक चाहते हैं अगर मैं वैसा कर लेता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता हैl’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मिल रही सराहना से वह बहुत खुश हैl अभिषेक बच्चन की फिल्म लूडो का निर्देशन अनुराग बसु ने किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख की अहम भूमिका हैl अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई हैंl