Publish Date:Mon, 13/April 2020
R24News : लॉकडाउन जैसी आपातकालीन स्थिति में धनबाद शहरी क्षेत्र में विगत 3 दिनों से जलापूर्ति बाधित है। इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल – 1 के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार मिश्रा को उनके मोबाइल फोन पर स्थिति का जायजा लेने का प्रयास किया। लेकिन हर बार फोन करने पर उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता प्रमंडल 1 के कार्यपालक अभियंता द्वारा आपातकालीन स्थिति में अपना मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखने और दायित्व के प्रति शिथिलता बरतना उनके कर्तव्यहीनता और गैर जिम्मेदाराना रवैए को उजागर करता है। इसलिए अगले आदेश तक उनके वेतन को स्थगित करने तथा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध कर्तव्यहीनता एवं लापहरवाही के लिए विभागीय कार्रवाई करने हेतु विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि विगत तीन दिनों से धनबाद शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है। जिससे आम जनों के सामने गंभीर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा के समय स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि पेयजल आपूर्ति, बिजली तथा आवश्यक सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा जाएगा।


