Publish Date:Tue, 24/March2020
R24News : धनबाद/ पीएमसीएच के ओपीडी के कोरोना वायरस जांच कैंप में मंगलवार को भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 400 की संख्या में लोग यहां अपने बुखार की जांच कराने पहुंच गये। काफी संख्या में लोगों के आने से आपाधापी में जांच की जा रही है। भीड़ हो जाने के कारण प्रबंधन के निर्देश पर होमगार्ड जवान ने सभी को लाइन में खड़ा कराया। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन नहीं हो पा रहा है।
दूसरी ओर रुटीन चेकअप कराने ओपीडी में आए मरीजों को पीएमसीएच प्रबंधन ने लौटा दिया है। प्रबंधन का कहना है कि रुटीन चेकअप 5-10 दिन के बाद भी किया जा सकता है। सामान्य मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इधर, डॉ. यूके ओझा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने इंफ्रा रेड थर्मामीटर से बाहर से आने वाले लोगों की जांच की।
कई राज्यों से मजदूर पहुंचे पीएमसीएच : पीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच के तहत बुखार की जांच कराने कई राज्यों के लौटे मजदूर पहुंच गये, जिसके कारण अस्पताल परिसर में मरीजों की लंबी लाइन लग गयी। भीड़ ज्यादा होने के कारण बाहर से आए लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
सिर्फ गंभीर मरीजों को भेजा जा रहा इमरजेंसी : पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि पीएमसीएच के ओपीडी में सामान्य चेकअप के लिए आने वाले मरीजों को मना किया जा रहा है। गंभीर मामले के मरीजों को इमरजेंसी भेजा जा रहा है। एमरजेंसी पूरी तरह चालू है। इधर, ओपीडी में वैसे लोगों को ही आने की अपील की जा रहे हैं, जो कोरोना की जांच कराना चाहते हैं। इंट्रा रेट थर्मामीटर से उनकी बुखार जांच की जा रही है।