R24 News
R24news इलाहाबाद मां काली नृत्य कमेटी की ओर से बुधवार मां काली का प्रकाट्य उत्सव कीडगंज शक्ति माई मंदिर में श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पारंपरिक रूप से मां काली रौद्र रूप में नगर भ्रमण के लिए निकलीं। मां के भ्रमण से पूर्व मुख्य पुजारी अंकुश शर्मा और सत्येन्द्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती पूजन किया।
मां काली की भूमिका में सौरभ तिवारी का रौद्र प्रदर्शन देखकर चकित हो गए। हाथ में भुजाली व खप्पर लेकर निकली मां के शृंगार रूप को देखने सड़क के दोनों छोर पर भक्तों की भीड़ रही। जगह-जगह लोगों ने काली पूजन-अर्चन व पुष्प वर्षा कर आशीष प्राप्त किया। शक्ति मंदिर से शुरू हुआ भ्रमण पुराने पुल के पास शिव मंदिर में समाप्त हुआ। मां काली के रौद्र रूप को शांत करने के लिए भक्तों ने जायफल, नारियल और नीबू की प्रतीकात्मक बलि दी। साथ ही लोहबान सुलगाई गयी। नागड़िया की धुन पर मां काली का भावनृत्य भक्तों को भावविभोर करता रहा। इस अवसर पर संरक्षक हेमंत पांडेय, ऋषभ मिश्रा, राज बाबू, शुभ पांडेय, गिरजेश भरद्वाज, प्रभात शर्मा, प्रणविजय सिंह, श्रीधर भरद्वाज मौजूद रहे।