R24 News
धनबाद.R24 News
अंकाें के आगे फिर एक जिंदगी फेल हाे गई। जेईई मेन्स में दूसरी बार असफल रहने पर एक युवक ने अपनी मां के दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नाेट में भाई काे लिखा-तुम मेरे बहुत अच्छे भाई हाे। लाइफ में बहुत कुछ कर सकते हाे…पर साेसाइटी मार्क्स देखकर हर किसी काे जज करती है।
जेईई मेन्स का शुक्रवार काे रिजल्ट आया था। इसमें स्टील गेट पर तारा अपार्टमेंट में रहने वाला बाघमारा निवासी राेनित सिंह (20) पास नहीं हाे पाया। राेनित के परिजनाें ने कहा-रिजल्ट आने के बाद वह किसी के सामने नहीं आया। अपने कमरे में चला गया। शनिवार सुबह आठ बजे पिता उमेश सिंह ने आवाज लगाई। पर काेई जवाब नहीं मिला। पिता और मां ने दरवाजे काे धक्का दिया ताे वह खुला हुआ था। अंदर राेनित मां के दुपट्टै के सहारे पंखे से लटका हुआ था। बदहवाश माता-पिता के राेने की आवाज सुनकर पड़ाेसी पहुंचे। राेनित काे फंदे से उतारकर पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची ताे वहां डेढ़ पन्ने का सुसाइड नाेट मिला। इसमें राेनित ने लिखा था कि फेल हाेने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है।
हूबहू सुसाइड नोट- साॅरी मम्मी, पापा, आप बेस्ट पैरेंट्स हो
राेनित ने लिखा- साॅरी, मम्मी-पापा…मैं फिर से फेल हाे गया…। मैं आप लाेगाें काे और दु:खी नहीं कर सकता…। कभी आपकाे खुशी नहीं दे पाया…। हाे सके ताे मुझे माफ कर देना…। मैं यह नहीं करना चाहता, लेकिन मुझसे अब और प्रेशर नहीं झेला जाएगा…। यश, मम्मी-पापा का ख्याल रखना…। तुम मेरे लिए बहुत अच्छे भाई हाे…। लाइफ में तुम बहुत कुछ कर सकते हाे…पर साेसाइटी हर किसी का मार्क्स देख कर जज करती है।… मुझसे और पढ़ाई नहीं हाेगी। …पहले भी मैंने सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन आपका चेहरा सामने आ जाता था…। पापा, आप हमेशा हमकाे बाेलने काे कहते थे…मैं भी बात करना चाहता था…। आपकाे गले लगाने की इच्छा हाेती थी। राेना नहीं…आप तीनाें खुश रहना…। हम हर राेज रूम के अंदर बंद हाेकर राेते थे…काेई मेरी बात सुनने वाला नहीं था। आप दाेनाें बेस्ट पैरेंट्स हाे…। मेहनत कर पढ़ाया…मैं हमेशा फेल हाे जाता।
- जेईई मेन्स में असफल रहने पर मां के दुपट्टे से लगा ली फांसी
- समाज को आईना दिखा गए रोनित के आखिरी शब्द…
Posted By: Abhenav mishra R24news