R24 News
बोकारो. चास थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 12 गुमला कॉलोनी के जंगल में शनिवार को पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक 7.2 एमएम का पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया है।
बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ भोलू के रूप में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ बदमाश जुटे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया।
- बदमाशों ने चास निवासी एक व्यक्ति से शुक्रवार की शाम की थी लूटपाट
- पुलिस को देख बदमाशों ने गुमला कॉलोनी स्थित जंगल में की फायरिंग