Date: Fri, 31 Jan 2020
R24 News : हवाई के टेलीस्कोप ने ली सूर्य कि अभी तक कि सबसे अधिक रेज़ोल्यूशन वाली तस्वीरें
हवाई स्थित इनोये सोलर टेलीस्कोप ने सूर्य कि सतह कि अभी तक कि सबसे अधिक रेज़ोल्यूशन वाली तस्वीरें ली हैं । इसमें सूर्य कि सतह ग्रेन्यूलर स्ट्रक्चर से बनी दिख रही हैं जिसका प्रत्येक ग्रेन फ्रांस जितना बड़ा हैं । प्रत्येक ग्रेन स्ट्रक्चर के मध्य में स्थित चमकदार बिंदु के ज़रिए सूर्य के भीतर कि गर्मी उसकी सतह तक आती हैं ।
First images from Inouye Solar Telescope show a close-up view of the Sun’s surface– a pattern of turbulent “boiling” plasma. The cell-like structures (each size of Texas) are signatures of violent motions that transport heat from inside to Sun's surface. https://t.co/0x06amk4fX pic.twitter.com/ib8oHPiRaL
— Keerthik Sasidharan (@KS1729) January 30, 2020
अमेरिकी संस्था National Solar Observatory ने बेहद नजदीक से ली गई सूर्य की तस्वीर जारी की है। संस्था ने नजदीक से बनाई गई सूर्य की एक वीडियो भी बनाई है। बेहद नजदीक से ली गई सूर्य की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सूर्य की सतह सोने की तरह चमकीली और मधुमक्खी के छत्ते की तरह लग रही है। जो लगातार फैलती और सिकुड़ती हुई दिख रही है।
For more info kindly follow us on :