हिंदू लड़कियों के अपहरण मामले में भारत सरकार की चेतावनी के बाद पाक ने घटना पर चिंता जताई है और कहा है कि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो इसकी कोशिश की जाएगी।
R24 News
Jan 18/2020
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग लड़कियों के अपहरण मामले को लेकर भारत सरकार की ओर से जारी चेतावनी का प्रभाव सामने आया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने इस मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए चिंता जाहिर की है।
अपहरण की घटना को लेकर भारत सरकार ने शुक्रवार को पाक अधिकारी को समन भेजा। इसके बाद ही पाकिस्तान की ओर से गंभीर चिंता जताई गई है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से ऐसी कोशिश की जाएगी कि आगे ऐसी घटना न हो।
Posted By: Aditya Dubey R24 News