jan 29, 2020 wednesday
R24 News: हिट हॉलीवुड सीरीज ‘मैट्रिक्स’ में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका सीरीज के चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपना हॉलीवुड डेब्यू यूएस टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ से किया था। इसके अलावा वह ‘बेवॉच’में भी नजर आ चुकी हैं।
- साल 1999 में रिलीज हुई सीरीज की पहली फिल्म ने चार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे़
- अमेजन स्टूडियोज की ग्लोबल सीरीज ‘सिटाडेल’ में रिचर्ज मैडन के साथ भी नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के अनुसार प्रियंका के मैट्रिक्स सीरीज में जुड़ने की खबरें आखिरी चरण में हैं। हालांकि फिल्म में उनके रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिल्म में प्रियंका के अलावा कीनू रीव्स, कैरी एन मॉस, नील पैट्रिक नजर आएंगे। फिल्म का चौथा पार्ट 21 मई 2021 में रिलीज हो सकती है।
साल 1999 में आया था पहला पार्ट
सीरीज की पहली फिल्म‘द मैट्रिक्स’साल 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कीनू रीव्स और लॉरेंस फिशबर्न ने अहम किरदार निभाया था। दूसरी फिल्म ‘द मैट्रिक्स रीलोडेड’और तीसरी फिल्म‘द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशन्स’साल 2003 में रिलीज हुई थी।