Publish Date: Mon, 20/Jan2020 धनरुआ के चक्रमासी गांव में घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
-
बच्चे की मां ने कहा- फंसाया जा रहा है, चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, दो महिला समेत तीन गिरफ्तार
-
चक्रमासी गांव के खगड़ी टोले में हुई घटना, बच्चे के पिता का चल रहा इलाज
R24 News : मसौढ़ी/ धनरुआ थाने के चक्रमासी गांव के खगड़ी टोले में रविवार की दोपहर दो सहोदर भाइयों के बीच हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने गए तीसरे भाई को एक पक्ष के 10 वर्षीय बच्चे ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी मौत इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। मृतक 50 वर्षीय परमा प्रसाद उर्फ दली गांव के स्व. मोहन प्रसाद का पुत्र था और वह खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
परमा प्रसाद उर्फ दली के बड़े भाई 65 वर्षीय ललन प्रसाद और छोटे भाई सरमा प्रसाद के बीच रविवार की दोपहर गांव से पश्चिम चिरारी खंधा में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान शराब के नशे में धुत सरमा प्रसाद ने अपने बड़े भाई ललन प्रसाद की लाठी से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसे देख ललन प्रसाद की 18 वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी जब अपने पिता को बचाने गई तो उसने उसे भी मारपीट कर एक हाथ तोड़ दिया।
सरमा ने पिता-पुत्री की इतनी पिटाई कर दी वे बुरी तरह लहूलुहान होकर गिर गए। इस बीच दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ललन प्रसाद का तीसरा भाई परमा प्रसाद उर्फ दली वहां पहुंचा और सरमा प्रसाद को वहां से खदेड़ते घर ले आया जहां बाद में दोनों परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस बीच सरमा भागता हुआ घर की छत पर चला गया और उसके पीछे परमा उर्फ दली व ललन प्रसाद भी पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान घर में मौजूद सरमा प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र अपने पिता को पिटता देख आक्रोशित हो उठा और घर के एक कमरे में रखी लोडेड देसी पिस्तौल निकाल लाया और ललन प्रसाद पर निशाना साध फायर कर दी।
पिस्तौल से निकली एक गोली ललन को छूते हुए बीच-बचाव कर रहे परमा प्रसाद उर्फ दली की गर्दन में जा लगी वहीं दूसरी गोली उसके कंधे में लगी। पीएमसीएच पहुंचने से पहले की रास्ते में उसकी मौत हो गई। धनरुआ थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि इस मामले में जख्मी ललन प्रसाद के बयान पर उसके भाई सरमा प्रसाद, उसके नाबालिग पुत्र, पुत्री सुधा कुमारी व पत्नी कुसुम देवी के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
आरोपियों ने पड़ोसी शंकर पर गोली मारने का लगाया आरोप
उक्त घटना में बुरी तरह जख्मी हो चुकी सरमा प्रसाद की पत्नी कुसुम देवी का आरोप है कि उसके दस वर्षीय पुत्र को बेवजह इस कांड में फंसाया जा रहा है। इतनी छोटी-सी उम्र में खिलौनों से खेलने वाला बच्चा गोली कैसे चला सकता है। उसने पुलिस को बताया है कि परमा को गोली उसके पड़ोसी बालेश्वर प्रसाद का पुत्र शंकर उर्फ नीपू ने मारी है। वह उसके पति को मारने वाला था लेकिन उसका निशाना चूक गया।
मवेशी खरीदने और बेचने के कारोबार से जुड़ा है परिवार
बताया जाता है कि सरमा प्रसाद और उसका बड़ा भाई ललन प्रसाद मवेशी बेचने व खरीदने का कारोबार करता है। अक्सर दोनों के बीच कमीशन खाने व ग्राहक भड़काने को लेकर मारपीट होती रहती थी। पुलिस उसके घर से एक मवेशी ( भैंस ) बरामद कर थाने ले आई।
Posted By: Aditya Dubey R24 News