Hrithik Roshan Want To Do A Cop Role ऋतिक रोशन ने फिल्म सुपर 30 और वॉर से सभी का दिल जीत लिया थाl
नई दिल्ली, R24 News :हाल ही में आयोजित उमंग 2020 इवेंट में ऋतिक रोशन ने एक पुलिस वाले की ऑनस्क्रीन भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की। अपने करियर में अब तक अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आनेवाले ऋतिक ने अपने करियर में आज तक पुलिस की भूमिका नहीं निभाने की बात मानी है और इसलिए अब वह फिल्म निर्माताओं से चाहते हैं कि वह उन्हें पुलिस अफसर की भूमिका निभाने के लिए दें।
ऋतिक रोशन ने 2000 में अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से दर्शकों का दिल जीता था और तब से ऋतिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आनेवाले ऋतिक ने अभी तक पुलिस अफसर की भूमिका नहीं निभाई हैं।
अब उनके फैन्स चाहते है कि वह उन्हें पर्दे पर पुलिस की भूमिका में पर्दे पर देखेंl इसके चलते वह उन्हें पुलिस की भूमिका करने का आग्रह कर रहे है। ऋतिक रोशन ने भी फैन्स की बात का मान रखते हुए फिल्म निर्माताओं से निकट भविष्य में उनके लिए सिल्वर स्क्रीन पर निभाने के लिए एक शानदार पुलिस वाली की भूमिका लिखने के लिए कहा है।
सुपर 30 और फिल्म वॉर से सभी का दिल जीतने वाले ऋतिक रोशन ने अभी हाल ही में आयोजित अवार्ड नाइट में उमंग 2020 को होस्ट किया, ताकि कड़ी मेहनत करने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके।
इस मौके पर ऋतिक रोशन ने मुंबई पुलिस की भी जमकर सराहना की और कहा, ‘मुंबई रहने के लिए सबसे अच्छे शहरों में से एक है और यह मुंबई पुलिस की वजह से है। मैं पिछले साल उमंग 2019 में नहीं आ पाया था लेकिन इस साल मैंने यह तय किया था कि मैं यहां आऊंगा। मैं उन सभी पुलिसकर्मियों के लिए इस मंच पर परफॉर्म कर रहा हूं, जो दिन-रात हमारे लिए काम करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं।’