Publish Date: Tue, 11/Feb2020
-
डरी-सहमी पीड़िता ने दो दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई
-
पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
R24News : रांची/ इंश्योरेंस कराने के नाम पर युवती को बुलाकर पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा स्थित एक फ्लैट में हुई। डरी-सहमी पीड़िता ने वारदात की सूचना दो दिन बाद सोमवार को दी। पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आदर्शनगर, काेकर का संतोष साव, बूटी मोड़ का धर्मेंद्र राय और खेलगांव चौक का रमेश उर्फ राहुल हैं। दो अन्य फरार आरोपियों में भरमटोली, बरियातू का रिक्की गुप्ता व रामगढ़ का कमाल सिंह हैं।
पीड़िता बोली – फ्लैट में घुसते ही पांचों टूट पड़े
पीड़िता ने कहा कि वह मूलत: गिरिडीह की है। इंश्योरेंस कराने के लिए एक युवक शुक्रवार को उससे मिला। कागजात मांगने पर युवक ने घर में ही छूटने की बात कही। अगले दिन फोन करने पर युवक ने कागजात के लिए उसे अपने फ्लैट में बुलाया। जब वह फ्लैट में पहुंची तो उस युवक के अलावा और चार युवक थे। इंश्याेरेंस कराने वाले युवक ने उसे अंदर आने को कहा। वह जैसे ही अंदर गई, एक अन्य युवक ने दरवाजा बंद कर दिया। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही पांचों युवक उस पर टूट पड़े और दुष्कर्म किया। इसके बाद एक आरोपी उसे लेकर सड़क पर पहुंचा और फरार हो गया।


