Publish Date: Fir, 7/Feb2020
R24News : कतरास बाजार के शहीद भगत सिंह चौक के पास गुरुवार की देररात सरकारी शराब दुकान में हथियारों से लैस बदमाशों ने गोलीबारी कर पांच लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
भुक्तभोगी कतरास निवासी सरकारी शराब दुकानों के होल सेलर राजेंद्र शिवहरे ने बताया कि गुरुवार की देररात शराब दुकानों से आए रुपये की मिलान की जा रही थी। इसी बीच बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी अचानक आकर गोलीबारी शुरू कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस बीच बोलोरे से पांच लाख रुपये लेकर जा रहे कर्मी अमित कुमार लाल व बंटी हरी से अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाई और बमबाजी भी की। घटना की खबर पाकर स्थानीय पुलिस व डीएसपी नीतिन खंडेलवाल घटनास्थल पर पहुंचे व भुक्तभोगियों से की।
अपराधियों ने घटना के दाैरान गोलीबारी और बमबाजी कर पुलिस को एक तरह से चुनाैती भी दी। गोलीबारी और बमबाजी से लोग दहशत में हैं।


