Publish Date: Tue, 11/Feb2020
-
मकान के जिस फ्लोर पर धमाका हुआ, वहां शाम में पढ़ने आते हैं बच्चे
-
दीवारों में कई जगह दरार आई, तेज धमाके के बाद घर में चीख-पुकार मची
R24News : सालिमपुर अहरा के मकान के जिस फ्लोर पर धमाका हुआ उसी पर एक कोचिंग संस्थान भी चलता है। शाम में दर्जनों स्थानीय बच्चे पढ़ने आते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर यह घटना शाम में हुई होती तो कई बच्चे घायल हो जाते। कोचिंग संस्थान के तीनों गेट टूट गए। खिड़कियां टूट कर दो सौ मीटर दूर नाले में जा गिरीं। दीवारों में कई जगह दरार आ गई। विस्फोट से सबसे अधिक बैजनाथ महतो की मां गंगाजलि देवी घायल हुईं। डॉक्टरों की मानें तो वह 51 प्रतिशत तक जली हुई हैं।

गैस जलाते ही आग की तेज लपटें उठीं
बैजनाथ की मां ने कहा कि घर के लोग उठे ही थे। बच्चों को स्कूल जाना था। हमने सोचा कि पानी गर्म कर बच्चों को स्नान करा दें फिर स्कूल के लिए तैयार कर दें। पानी गर्म करने के लिए हमने जैसे ही गैस जलाई तेजी से आग की लपट उठी। मैं जलकर फर्श पर गिर गई। तेज धमाका हुआ। पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। बैजनाथ के पड़ोसियों ने बताया कि उनका बेटा गोलू, बेटी मनीता और माली भी जख्मी हो गई। गोलू रजाई में ही था सिर्फ उसका हाथ बाहर था जिस कारण उसका हाथ जल गया। माली अधिक जल गई। लेकिन बच्चे इतने भयभीत थे कि सन्न हो गए थे। वे हिल-डुल भी नहीं रहे थे। इधर फर्श पर पड़ी गंगाजलि देवी जलन और दर्द से कराह रही थीं। बैजनाथ और उनकी पत्नी रेखा भी जख्मी थे। वे दोनों भी रो रहे थे।
घर के बाहर खेल रहा था रौनक, इस कारण नहीं हुआ घायल
बैजनाथ को दो बेटा और दो बेटी है। सुबह होने के बाद रौनक घर से निकला और बाहर चला गया। वह बाहर ही खेल रहा था। इस कारण वह जख्मी नहीं हुआ। इधर मकान के तीसरे तल्ले पर रहने वाले तारकेश्वर पांडेय सुबह-सुबह दूध लाने जा रहे थे। विस्फोट के वक्त वे बैजनाथ के फ्लोर पर ही थे। विस्फोट से उनके शरीर के कई हिस्से में तेज से ईंट आकर लगा जिससे वे जख्मी हो गए। उनका भी इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
वायरलेस पर मैसेज आया- सालिमपुर अहरा में बम विस्फोट, पहुंचे अधिकारी
सुबह के लगभग 8 बजे जैसे ही विस्फोट हुआ स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन करना शुरू कर दिया। वायरलेस पर मैसेज फ्लैश होने लगा कि सालिमपुर में बम विस्फोट हुआ है। सभी अधिकारी, थानेदार मौके पर पहुंचे। दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, गांधी मैदान थाने के थानेदार सहित कई थाना प्रभारी पहुंच गए। घंटा भर बीतते ही मौके पर एटीएस और एफएसएल की टीम भी पहुंच गई। जांच में पुलिस को कहीं भी बारूद, छर्रा आदि नहीं मिला। दोपहर होते-होते एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने साफ कर दिया कि घटना गैस के रिसाव से हुई है।


