Publish Date: Sun, 26/Jan2020
नेशनल वॉर मेमोरियल पर मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।
-
इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं
-
एयरफोर्स में शामिल चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर पहली बार राजपथ पर फ्लाई पास्ट में शामिल
R24 News : आज देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति न जाकर इंडिया गेट के पास वॉर मेमोरियल पहुंचे। इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं।
#RepublicDayParade2020 from #Rajpath
Watch all the pomp and show
LIVE📡 on #PIB's
📺
YT: https://t.co/DDAPXhHpdd
FB: https://t.co/ykJcYlvi5b#RepublicDay2020 #RepublicDayIndia #RepublicDay2020 https://t.co/Vnkdj0aWR0— PIB India (@PIB_India) January 26, 2020
अपडेट्स
-
परेड के कमांडिंग अफसर असित मिस्त्री ने सबसे पहले राष्ट्रपति को सलामी दी।
-
भारत के टी-90 टैंक भीष्म ने राजपथ पर ताकत दिखाई। इसमें सवार कैप्टन सनी चाहर ने सलामी दी।
-
तोप के-9 वज्र ने ताकत दिखाई। इसमें सवार कैप्टन अभिनव साहू ने राष्ट्रपति को सलामी दी।
-
लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने राजपथ के आसमान में डायमंड फॉर्मेशन बनाई। इंटीग्रेटेड वेपन सिस्टम रुद्र भी शामिल हुआ।
-
कैप्टन तानिया शेरगिल ने सिग्नल दस्ते की अगुआई की। पुरुष दस्ते की अगुआई करने वालीं पहली महिला कैप्टन बनीं।
-
नेवी के ब्रास बैंड ने भी राजपथ पर सलामी दी। नेवी ने बोइंग पी8-आई पैट्रोलिंग एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर और कल्वरी क्लास की पनडुब्बी की झांकी प्रदर्शित की।
-
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की टुकड़ी ने सलामी।
-
पहली बार राजपथ पर राफेल लड़ाकू विमान की भी झांकी नजर आई।
-
परेड में एयर डिफेंस टेक्टिकल कंट्रोल रडार भी शामिल हुआ। इसकी अगुआई लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे ने की।
-
सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता भी राजपथ पर दिखा। डिप्टी कमांडेट घनश्याम सिंह ने अगुआई की।
-
राजस्थान-छत्तीसगढ़ की झांकी में राज्य की संस्कृति की झलक दिखी।
-
तेलंगाना की झांकी में फूलों के उत्सव बतुकम्मा को दिखाया गया। वहीं, असम की झांकी में बांस और गन्ने से बनी कलाकृति को दिखाया गया।
-
गोवा, मध्य प्रदेश ने भी राजपथ पर अपने राज्य की सांस्कृतिक झलक दिखलाई। हिमाचल प्रदेश की झांकी में कुल्लू दशहरे की झलक दिखी।
-
ओडिशा ने झांकी में लिंगराज मंदिर की रथ यात्रा दिखाई।
-
जम्मू-कश्मीर ने झांकी में ‘गांव की ओर लौटो’ थीम दिखाई।
Posted By: Aditya Dubey R24 News