Publish Date:Sat, 29/Feb2020
R24News : गिरिडीह/ जिले के सरिया प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में युवक किशोरी ठाकुर (25) की मौत हो गई। जबकि इस घटना में उसकी साली मीना कुमारी जख्मी हो गई। सूचना पाकर सरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जख्मी युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।
मृतक किशोरी ठाकुर सरिया थाना क्षेत्र के चिरूवा गांव का रहने वाला था, जबकि जख्मी मीना कुमारी सरिया के लुकैया की रहने वाली थी। किशोरी अपनी पत्नी की बहन मीना को लेकर बाइक से बरकट्ठा के बेड़ोकला पूजा करने जा रहा था। इसी बीच सरिया प्रखंड कार्यालय के नजदीक सेवा बांध के पास ओवर टेक करने के क्रम में सामने से आ रही एक गेंहू से लदी गाड़ी की चपेट में बाइक आ गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही किशोरी ठाकुर की मौत हो गयी, जबकि साथ में सवार युवती सड़क के दूसरी ओर गिरकर घायल हो गई।

इधर, बाइक को बचाने के क्रम में सड़क के किनारे गड्ढे में गेहूं लदा ट्रक भी पलट गया। घटना के बाद ट्रक के चालक और उप चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।


