Publish Date: Fri, 24/Jan2020 पुलिस हिरासत में आरोपी।
-
नाबालिग का भाई राेते हुए थाने पहुंचा, ताे हुआ मानव तस्करी के मामले का खुलासा
-
पुलिस ने दो दलालों सहित किशोरी के मामा, मामी और एक महिला को गिरफ्तार किया
R24News : डुमरी (गिरिडीह)/ डुमरी पुलिस की तत्परता से गुरुवार को एक अनाथ नाबालिग किशोरी दलालों के हाथों में बिकने से बच गई। किशोरी को बेचने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसके सगे मामा और मामी ही निकले। किशोरी अपने भाई के साथ डुमरी थाना क्षेत्र के चैंगड़ो में अपने मामा के साथ रह रही है।
पुलिस ने मौके से दो दलालों सहित किशोरी के मामा, मामी और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई किशोरी के छोटे भाई की शिकायत पर की है। किशोरी का छोटा भाई गुरुवार की शाम रोते हुए थाना पहुंचा और अपनी बहन को बचाने की गुहार डुमरी पुलिस से की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बिक रही किशोरी को दलालों के चंगुल से बचाया और सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने बताया कि मामा और मामी ने 15 हजार रुपए में उसका सौदा कर दिया था।
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम छह बजे रतीडीह निवासी स्व. परमेश्वर दास का नाबालिग पुत्र रोते हुए डुमरी थाना पहुंचा और बताया कि उसकी बहन को उसके मामा-मामी बेच रहे हैं। सूचना पर डुमरी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बच्चे को लेकर चैंगड़ो गांव पहुंचे। पुलिस को देखते ही किशोरी रोने लगी और आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं। वह अपने एक भाई के साथ मामा कामेश्वर दास के साथ रहती है। मामा-मामी उसे बेचने के उद्देश्य से शादी करा रहे हैं। पुलिस ने मौके से किशोरी को खरीदने आए दो दलाल यूपी शाहजहांपुर के सिकरायन निवासी गया प्रसाद और हरदोई निवासी अर्जुन दास सहित किशोरी के मामा कामेश्वर दास, मामी तजनी देवी और कामेश्वर के बड़े भाई की पत्नी रेणु देवी को गिरफ्तार कर लिया।
सेल्फ स्टेटमेंट पर मामला दर्ज किया गया : पुलिस
डुमरी थाना प्रभारी उपेंद्र राय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में उनके सेल्फ स्टेटमेंट पर मामला दर्ज करते हुए पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
किशोरी के लिए 5 हजार रुपए दे चुका हूं : आरोपी
पुलिस के समक्ष किशोरी को खरीदने आए गया प्रसाद ने स्वीकार किया है कि उसने अपने भांजा अर्जुन दास की किशोरी के साथ शादी कराने के उद्देश्य से उसके मामा कामेश्वर दास से 15 हजार में सौदा किया था, जिसमें से 5 हजार रुपए उसे दे भी दिया था। बाकी बची राशि बाद में देने की बात तय हुई थी। आज वे लोग किशोरी को साथ ले जाने के लिए आए थे। लेकिन किशोरी के भाई ने पुलिस को सूचना दे दी, जिस कारण मामला खुल गया और वे लोग किशोरी को नहीं ले जा सके।
Posted By: Aditya Dubey R24 News