Publish Date: Tue, 11/Feb2020
-
बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
-
रिटायर्ड सैनिक बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे
R24News : छपरा/ बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने लूट के दौरान एक रिटायर्ड सैनिक को गोली मार दी और तीस हजार रुपए लेकर मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना ओपी थाना क्षेत्र के नबीगंज गांव के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि रिटायर्ड सैनिक सर्वानंद मिश्र सोमवार शाम करीब चार बजे बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटेढ़ा-नगर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने उनसे रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रुपए लेकर मौके से भाग निकले।
बुजुर्ग को सड़क पर घायल अवस्था में देख लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ओपी थानाध्यक्ष रामयशराय का कहना है कि परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। बीस फरवरी को बेटी की शादी है और इसी को लेकर उन्होंने बैंक से पैसा निकाला था। पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी में जुटी है।


