Publish Date:Tue, 25/Feb2020
-
कंटेनर, अमोनियम नाइट्रेट, सेफ्टी फ्यूज व जिलेटिन बरामद, आईईडी बम बनाने की नक्सलियों की थी योजना
R24News : गुमला पुलिस व सीआरपीएफ-218 बटालियन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विशुनपुर के टेमारकच्चा जंगल से राष्ट्रपति के दौरा से पांच दिन पूर्व भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। विस्फोटक से आईईडी बम बनाने की नक्सलियों की योजना थी। साथ ही आईडी से पुलिस को क्षति पहुंचने का मंसूबा था। लेकिन उससे पहले पुलिस ने सभी विस्फोटक बरामद कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने जंगल से स्टील कंटेनर,अमोनियम नाइट्रेट, नक्सल लाइट्रेटर, सेफ्टी फ्यूज,जिलेटिन, वायर, डेटोनेटर व अन्य सामग्री बरामद की है। फिलहाल, इलाके में सर्च अभियान जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सीआरपीएफ 218 बटालियन व गुमला पुलिस द्वारा सामूहिक रूप से भाकपा माओवादियों के खिलाफ राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा टेमारकच्चा जंगल में आईईडी बम बनाने वाले भारी मात्र में सामग्री को एक गड्ढे नुमा गुफा से बरामद की गई। माओवादी आईईडी बम बनाने वाली सभी सामग्री बाहर से मंगाकर छुपा कर रखे थे। जिससे बम बनाकर पुलिस को नुकसान पहुंचाने का मकसद था।
एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे विस्फोटक बरामद हुए हैं। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है। इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 8 पीस, नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 52 पीस, कोडलेस वायर 63 फीट , सेफ्टी वायर 3 फीट, जिलेटिन राॅड 2 पीस, नक्सल लाइट्रेटर 8 पीस,अमोनियम नाइट्रेट 700 ग्राम, ब्लैक पॉलीथिन 1 पीस आदि मिला है। यह जमीन के अंदर गाड़कर रखा हुआ था।


