Publish Date:Sat, 15/Feb2020
-
कहा- जिस बस से करनी है उन्हें यात्रा वह बीपीएलधारी के नाम
-
एक गरीब व्यक्ति कैसे खरीद सकता है लाखों का बस
-
पेपर पर दिया गया मोबाइल नंबर राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव का
R24News : पटना/ आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने उनके उस बस पर सवाल उठाए हैं, जिसके माध्यम से वे पूरे प्रदेश में यात्रा करने वाले हैं। मंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम से बस खरीदी गयी है वह बेहद निर्धन है और उसका नाम बीपीएल सूची में है। यही नहीं उसके पेपर पर मोबाइल का जो नंबर दिया गया है वह भी राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव के नाम है।
शनिवार को अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नीरज ने बस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस मंगल पाल के नाम पर बस खरीदा गया है वह बीपीएलधारी है। वह कैसे लाखों रुपए का बस को खरीद सकता हैं। इस पर तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए। मंगलपाल ग्राम हकीकतपुर बख्तियारपुर के रहने वाले हैं और यह बीपीएलधारी हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव एक गरीब व्यक्ति को आर्थिक जालसाज बना रहे हैं। तेजस्वी को स्पष्ट करना चाहिए कि इतनी महंगी बस खरीदने के लिए आखिर यह पैसा किसका है। गाड़ी का मालिक कोई और मोबाइल नंबर किसी और का है। ऐसा कैसे हो सकता है?
23 से राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा
23 फरवरी से राजद की बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू हो रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पूरे बिहार में अपनी यात्रा युवा क्रांति रथ के जरिए करेंगे। इसी के लिए बस खरीदी गयी है। इसी बस को अत्याधुनिक सुविधायुक्त रथ के रुप में तैयार किया गया है। बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए इस बस को युवा क्रांति रथ का नाम दिया गया है। इसके माध्यम से तेजस्वी पूरे सूबे में नीतीश सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे और अपने लोगों को लामबंद करेंगे।
लालू-राबड़ी की तस्वीर, तेजप्रताप बाहर
तेजस्वी के रथ पर उनके अलावा राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें लगी है। हर तरफ लालटेन का चुनाव चिह्न भी दिख रहा है। लेकिन बड़े भाई तेजप्रताप यादव की तस्वीरों को युवा क्रांति रथ पर जगह नहीं मिली है। तेज प्रताप यादव ने 2 दिन पहले ही तेजस्वी के समर्थन में नया पोस्टर जारी करते हुए नारा दिया था। तेजप्रताप तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार का नारा बुलंद कर रहे हैं। लेकिन तेजस्वी ने अपनी यात्रा से एक बार फिर बड़े भाई को किनारे कर दिया है।


