R24 News
सोशल मीडिया पर थाईलैंड एयरलाइंस में नौकरी का विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस के पास करीब 25 शिकायतें पहुंची थीं.
नई दिल्ली R24 News : विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले आए दिन सामने आते हैं. ताजा मामला दिल्ली का है जहां पुलिस ने थाईलैंड की एक एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल मुंबई के एक युवक ने सोशल मीडिया पर थाईलैंड की एयरलाइंस ‘यो एयर’ में नौकरी दिलवाने का विज्ञापन दिया. जिसे देखकर करीब तीन सौ लोग इंटरव्यू के लिए पहुंच गए. इंटरव्यू बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास एक होटल में रखा गया. जहां इंटरव्यू के बाद एप्लीकेंट्स से पैसों की मांग की गई. जिसके बाद उन्हें शक हुआ.
एक एप्लीकेंट ने बताया कि, इंस्टाग्राम पर एक लिंक था. फॉर्म में डिटेल भरने के बाद इंटरव्यू के लिए फोन आया. जब इंटरव्यू हो गया तो नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये की मांग की गई. वहीं पैसे नहीं देने पर नौकरी नहीं मिलने की बात पर हंगामा हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक करीब 25 लोगों ने नौकरी देने के नाम पर ठगी की मंदिर मार्ग थाना में शिकायत की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र के युवक संकेत झा समेत उसकी दो महिला साथियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है.
Posted By: Abhenav mishra R24news