Publish Date:Thu, 27/Feb2020
R24News : महानगर के एक थाने में मौत के मामले की ऑटोप्सी रिपोर्ट में मृतक राजकुमार साव की खोपड़ी और कोहनी पर चोट का उल्लेख किया गया है और उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की बात कही गई है। यह रिपोर्ट राज्य सरकार की ओर से कलकत्ता उच्च न्यायालय में बुधवार को पेश की गई, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि उनकी बाईं कोहनी और खोपड़ी पर चोट के निशान थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजकुमार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उत्तर कोलकाता में 10 फरवरी को पूछताछ के दौरान राजकुमार की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई जबकि उनके स्वजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। मामले की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए मृतक के स्वजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगी गई थी।


