Publish Date: Mon, 27/Jan2020 प्रतीकात्मक तस्वीर।
-
लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी
-
गांव में तनाव का माहौल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
R24News : दरभंगा/ बिहार के दरभंगा जिले में रविवार देर रात दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। घटना कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के गैजोडी गांव की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गैजोडी गांव में रविवार देर रात दो गुटों के बीच विवाद हो गया। एक महिला बीच-बचाव करने पहुंची। इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी जो महिला के सीने में जा लगी। जब तक लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। गोली मारने के बाद युवक मौके के भाग निकला। इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस टीम गांव में कैंप कर रही है।
Posted By: Aditya Dubey R24 News