Publish Date:Tue, 03/March2020
-
गांव पीलाचक से रविवार एक लड़के की बारात बिहटा के श्रीरामपुर टोला पर गई थी
-
बारात में गांव के कुछ लोगों ने बिहटा में उसकी गंभीर रूप से पिटाई कर डाली
R24News : दुल्हिनबाजार/ थाना क्षेत्र के पीलाचक गांव से बिहटा बारात गए 30 वर्षीय युवक राकेश कुमार की बारात में इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई। सोमवार को मामले का खुलासा तब हुआ, जब बारात से लौटी बस में उसका शव बरामद हुआ। मामले की सूचना के बाद दुल्हिनबाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेजा।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके गांव पीलाचक से रविवार एक लड़के की बारात बिहटा के श्रीरामपुर टोला पर गई थी। बारात में गांव के कुछ लोगों ने बिहटा में उसकी गंभीर रूप से पिटाई कर डाली, जिससे वह चोटिल हो गया। सुबह बारात के लोगों ने जख्मी युवक युवक को बस में डालकर अपने गांव पहुंचे। बारात के सभी लोग उतर कर अपने-अपने घर गए लेकिन युवक राकेश कुमार का शव बस में ही पड़ा रह गया। कुछ घंटों के बाद युवक की खोजबीन हुई तब देखा गया कि राकेश कुमार के शव बस में पड़ा है। राकेश कुमार की मौत की खबर के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने गांव के पांच लोगों पर मारपीट कर हत्या करने की लिखित शिकायत दुल्हिनबाजार थाने में की है। दुल्हिनबाजार पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो गया।


