R24News :धनबाद शहर के स्टेशन रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रेलवे द्वारा निर्माण की गई ‘थ्रू लेन पार्किंग’ सुविधा दबंगो और पुलिस के लिए कमाऊ पूत बन गयी है…इसी अवैध कमाई के बंटवारे में विवाद होने के बाद बुधवार को दबंगो ने थ्रू लेन पार्किंग को अवरूद्ध कर घंटों मनमानी की…बाद में मौके पर रेल पुलिस के अधिकारी पहुंचे और दबंगो द्वारा लगाए अवरोधों को हटाया…इस संबंध में पार्किंग क्षेत्र के जफरुल्ला कुरैशी ने बताया कि यातायात पुलिस के अवैध आर्थिक मांग के वजह से उनलोगों ने पार्किंग लेन को अवरोध किया है…जबकि यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश्वर वर्मा का कहना है…कि स्टेशन परिक्षेत्र के थ्रू लेन पार्किंग से जिला यातायात पुलिस का कोई लेनादेना नही है…अगर किसी ने पार्किंग क्षेत्र को अवरूद्ध किया है…तो रेल पुलिस कार्रवाई करेगी…हालाकिstation परिसर में ये सम्सया कोई नयी नही है.