Date:sat/1/Feb/2020
पटना R24 News: उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सहरसा में बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (बीएसआईडीसी) की जमीन पर एग्रो सिटी विकसित करने की योजना है। सहरसा में निगम के पास 38 एकड़ जमीन है। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू होगा। भागलपुर में एक बार फिर से सिल्क सिटी स्थापित करने की योजना है। इससे राज्य में रोजगार सृजन में बढ़ोतरी होगी।
उद्योग मंत्री शुक्रवार को जीर्णोद्धार किए गए इंदिरा भवन के लोकार्पण के बाद अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक और उद्योग विभाग के सचिव को समय सीमा के भीतर इस योजना को पूरा करने का निर्देश दिया। मंत्री ने बीएसआईडीसी और बिहार राज्य साख एवं विनियोग निगम लिमिटेड (बिसिको) के नवीकृत कार्यालय का लोकार्पण किया गया।
मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना की तर्ज पर ही राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है। उद्योग विभाग, विकसित राज्यों में सेमिनार और रोड शो करके निवेशकों को बिहार में निवेश करने का निमंत्रण दे रहा है। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौके पर उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल, उद्योग निदेशक तकनीकी रविंद्र प्रसाद, बीएसआईडीसी के एमडी प्रदीप कुमार और बीआईए के अध्यक्ष रामलाल खेतान आदि उपस्थित थे।
1986 में बना था इंदिरा भवन
उद्योग मंत्री ने कहा कि बीएसआईडीसी की स्थापना 1960 में उद्योग को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए किया गया था। निगम का उद्देश्य नए-नए उद्योगों की स्थापना एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। यह निगम पूर्ण स्वामित्व वाली लोक उपक्रम है, जिसके अधीन सात इकाई स्थापित है। बीएसआईडीसी ने इंदिरा भवन का निर्माण 1986 में किया गया था। इसका नवीकरण कराया गया। भवन अब नए लुक में बनकर तैयार है। इस भवन में सात फ्लोर है। इसमें राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यालय के साथ-साथ पटना मेट्रो रेल का कार्यालय भी है।
For more info kindly follow us on :