Publish Date:Mon, 02/March2020
-
स्टेशन के प्लेटफॉर्म, रेल परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर आदि का निरीक्षण किया
-
कहा कि अप प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यात्रियों के लिए द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय की सुविधा शुरू हो जाएगी
R24News : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) सुनित शर्मा ने आसनसोल मंडल अंतर्गत मधुपुर स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, रेल परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर आदि का निरीक्षण किया एवं स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे निर्माण कार्यो को बारीकी से देखा। इस दौरान वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म पर स्थिति आरपीएफ पोस्ट के उपरी तल्ले पर बने अधिकारी विश्राम गृह सह रेलवे कार्यालय भवन व रेलवे न्यू कॉलोनो में नवनिर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों के लिए स्टेशन पर अधिक से अधिक सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने दिव्यांग और महिला यात्रियों के लिए अलग से टिकट घर की व्यवस्था करने की भी बात कहीं। साथ ही कहा कि अप प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यात्रियों के लिए द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस दौरान आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार, प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर अरुणा नायर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। स्काउट एंड गाइड्स रैली में सफल प्रतिभागियों को जीएम ने किया सम्मानित
इसके बाद महाप्रबंधक ने मधुपुर के स्टेट ट्रेनिंग पार्क में आयोजित पूर्व रेलवे के भारत स्काउट एंड गाइड्स की 52वीं रैली के समापन समारोह में हिस्सा लिया। स्काउट एंड गाइड्स ने मार्च पास्ट से उन्हें सलामी दी। जीएम ने कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जीएम व डीआरएम ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस रैली में हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, चित्तरंजन, लिलुआ, कांचरापाड़ा आदि स्थानों से करीब 900 स्काउट एंड गाइड शामिल होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उन्होंने स्काउट्स एंड गाइड्स की भूमिका की जमकर प्रशंसा की।


