Publish Date: Wed, 22/Jan2020सेंसेक्स आज 143.32 अंकों की बढ़त के साथ 41467.13 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 48.5 अंकों की बढ़त के साथ 12218.35 पर खुला।
R24 News : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 208.43 अंक गिरकर 41,115.38 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.95 अंक गिरकर 12,106.90 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान, 34 शेयर लाल में बंद हुए। सेंसेक्स आज दिन भर के कारोबार के दौरान 41,532.29 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। वहीं एक बार यह गिरकर 41,059.04 अंक के स्तर तक कारोबार करते पाया गया। सेंसेक्स आज 143.32 अंकों की बढ़त के साथ 41,467.13 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 48.5 अंकों की बढ़त के साथ 12,218.35 पर खुला।
Posted By: Aditya Dubey R24 News