Publish Date: sun, 9/Feb2020
-
आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर वाहनों में तोड़फोड़ की
-
चार दिन पहले स्कूल से लौटने के घर से निकला था, तबसे छात्रा लापता था
R24News : जमुई/ चार दिनों से लापता आठवीं क्लास के छात्र विक्कू कुमार उर्फ लालू का शव शनिवार को गांव के मोरकट्टा बहियार स्थित ट्यूबवेल चैंबर के पास से बरामद किया गया। छात्र की हत्या ईंट से सिर कूचकर की गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर भजौर गांव के पास सड़क जाम कर दो वाहनों में तोड़फोड़ की।
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी सुभाष सिंह का बेटा विक्कू 5 फरवरी को गांव के स्कूल से घर लौटा और बैग रखकर खेलने के लिए निकल गया। उसके बाद घर वापस नहीं आया। छात्र के पिता सुभाष सिंह ने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। शनिवार की सुबह जब गांव के किसान श्याम सिंह पटवन के लिए डीजल पंप लगाने गए, तो चैंबर में विक्कू का शव देखा। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा।


