Publish Date:Tue, 18/Feb2020
-
2014 और 2015 बैच के आईएएस को पहली बार जिलों की कमान दी, तीन को अतिरिक्त प्रभार दिया है
-
कटिहार, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पू. चंपारण व प. चंपारण, मधुबनी, सहरसा किशनगंज, सीवान, नवादा, औरंगाबाद, बांका, अररिया, बक्सर में नए डीएम
R24News : पटना/ सूबे की नौकरशाही में भारी फेरबदल करते हुए सरकार ने साेमवार की देर शाम 26 अाईएएस का तबादला कर दिया। तीन को अतिरिक्त प्रभार दिया है। 14 जिलों में नए डीएम भेजे गए हैं। 2014 और 2015 बैच के आईएएस को पहली बार जिलों की कमान दी है। पटना के डीडीसी सुहर्ष भगत को बांका और पटना के नगर आयुक्त अमित पांडेय को सीवान का डीएम बनाया है। किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा पटना के नगर आयुक्त बने। वहीं बक्सर के डीएम राघवेन्द्र सिंह को एमपी कैडर के लिए विरमित किया गया।
तीन आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, रमन बने बुडको के एमडी :




