Publish Date:Sun, 23/Feb2020
R24News : धनबाद कोचिंग डिपो में शुक्रवार सुबह हुई दुर्घटना में चालक की लापरवाही उजागर हुई है। इस मामले में उसे चार्जशीट किया गया है। शनिवार को ज्वाइंट रिपोर्ट डीआरएम को सौंपी गई है। उसमें बताया गया है कि धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) के एलएचबी रैक को चालक मो. जाकिर हुसैन वाशिग पिट पर ले जा रहा था। वहा पहुंचने के बावजूद लोको चालक ब्रेक लगाना भूल गया, जिससे वहां पहले से खड़ी ट्रेन से टक्कर हो गई और चार कोच उछल कर वापस पटरी पर गिरे जिससे पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई। इस दुर्घटना में कोचिंग पिट में काम कर रहे कर्मचारियों के भी चोटिल होने की सूचना है, हालाकि रेलवे इससे इंकार कर रही है।
टेक्नीशियन ने शोर नहीं मचाया होता तो बिछ जाती लाशें
कोचिंग पिट की ओर तेजी से बढ़ती ट्रेन को देखकर वहा मौजूद तकनीशियन ने शोर मचा दिया था। उसके शोर मचाते ही वहा काम करने वाले कर्मचारी अपनी-अपनी जान बचाकर कूद-कूद कर भाग खड़े हुए थे। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो वहा लाशें बिछ जाती। प्रत्यक्षदर्शी रेल कर्मियों के अनुसार लुधियाना एक्सप्रेस के चार डिब्बों के उछलकर पटरी पर गिरने से लगभग दो दर्जन लोग उसकी चपेट में आ सकते थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
1 किलोमीटर दूर से सुनाई दी थी आवाज – कोचिंग डिपो में शुक्रवार की सुबह ट्रेनों में टक्कर की आवाज जोरदार धमाके के साथ हुई थी। आवाज इतनी जोरदार थी कि लगभग 1 किलोमीटर दूर तक उसे सुना गया था।


