Publish Date:Fri, 28/Feb2020
-
पुलिस को देख युवक ने कहा “मार लेंगे गोली हम, इधर मत आइए सर”
-
गोली चलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया
R24News : भागलपुर शहर के तिलका मांझी चौक पर शुक्रवार को अनिल मंडल नाम के एक सिरफिरे युवक ने करीब 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसने अपनी कनपटी पर तमंचा तान लिया और पुलिस को देखकर चेतावनी दी कि पास में आए तो खुद को गोली मार लूंगा। पुलिस आगे बढ़ी तो उसने डीएसपी पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। तिलका मांझी थाने के कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाकर युवक को पकड़ा।
चबूतरे पर चढ़कर किया हंगामा
तिलका मांझी की प्रतिमा के चबूतरे पर अनिल चढ़ गया और कट्टा लहराने लगा। उसे कट्टा लहराते देख भीड़ जुट गई। भीड़ देख अनिल ने भी ड्रामा शुरू कर दिया। उसने जेब से सिगरेट निकाला और पीने लगा। इस दौरान लोगों को पास न आने की धमकी देता रहा। वह भीड़ के ऊपर कट्टा तान देता और धमकी देता कि आगे बढ़े तो गोली मार दूंगा। इस दौरान पुलिस के जवानों को देख अनिल ने अपनी कनपट्टी पर कट्टा रख लिया और कहा “मार लेंगे गोली हम, इधर मत आइए सर”।
ऐसे आया पकड़ में
सिरफिरे युवक के कट्टा ताने खड़े होने की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची। चौक पर भीड़ होने और हथियार देख पुलिस के जवान पीछे हट गए। घटना की जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी गई। उन्होंने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को मौके पर भेजा।