-
सीएए के समर्थन में रैली निकालने वालों को कलेक्टर निधि निवेदिता के गुस्से का शिकार हुए
-
कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को खूब खरीखोटी भी सुनाईं, लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैंT
R24 News : ब्यावरा में सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे लोगों को कलेक्टर निधि निवेदिता के गुस्से का शिकार होना पड़ा। कलेक्टर ने भारत माता की जय बोल रहे युवक को तमाचा मार दिया। उन्होंने न केवल प्रदर्शनकारियों को खरी-खोटी सुनाई बल्कि धक्के भी मारे। पुलिस ने लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस पर रैली निकाल रहे लोग भड़क गए और पुलिस से झूमाझटकी की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
रैली में शामिल लोगों ने कलेक्टर से मिलने और उन्हें ज्ञापन देने पहुंच गए। इससे नाराज हो कलेक्टर भीड़ के बीच आ गई और सबसे चले जाने के लिए कहा। इस बीच एक युवक कलेक्टर के सामने हाथ जोड़कर भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। गुस्से में आई कलेक्टर ने उसे तमाचा मार दिया। भीड़ में कुछ लोग नारे लगाने लगे तो कलेक्टर भड़क गई और भीड़ को धक्के मारने लगी। इस बीच पुलिस में कई बार उनको घेरे में लेने की कोशिश की लेकिन वे बार-बार घेरा तोड़कर लोगों को धक्का देती रहीं।
Posted By: Aditya Dubey R24 News