Publish Date: Tus, 4/Feb2020
R24News : बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस संबंध में बाघमारा विधानसभा के मतदाता मोहम्मद निजामुद्दीन ने याचिका दाखिल की है।
निजामुद्दीन के अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल ने बताया कि याचिका में आरोप है कि बाघमारा विधानसभा के कतरास के बूथ संख्या 266 (डीएवी हाई स्कूल मध्य भाग) में उनके साथ कई अन्य लोगों ने वोट डाले थे। पोलिंग एजेंट के अनुसार उस बूथ केंद्र पर लगभग 976 मत पड़े थे, जबकि रिजल्ट में उस बूथ पर मत की संख्या शून्य दिखाई गई है। एक मतदाता होने के नाते इस बात को जानने का अधिकार है कि बूथ संख्या 266 में जो मत डाले गए उसकी गिनती क्यों नहीं की गई। इसलिए उनकी ओर से ढुलू का चुनाव रद करने, दोबारा मतगणना करने या फिर से उस बूथ पर मतदान कराने की मांग की गई है।
याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि विधायक ढुलू महतो ने अधिकारियों के सहयोग से मतगणना में गड़बड़ी कर जीत दर्ज की है। दरअसल,पीठासीन पदाधिकारी की डायरी में बूथ संख्या 266 में 724 वोट डालने की बात कही गई है, जबकि मतगणना के दौरान ईवीएम के डिस्प्ले में 675 मत दिखाए गए थे। लेकिन रिजल्ट में इस बूथ से शून्य वोट दिखाया गया है। यानि उस बूथ की मतगणना नहीं हुई है। यह भी काबिले गौर है कि विधायक ढुलू महतो ने लगभग 824 मत से जीत दर्ज की है।
बता दें कि ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली यह दूसरी याचिका है। इससे पहले बाघमारा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जलेश्वर महतो ने भी याचिका दाखिल कर ढुलू महतो के निर्वाचन को रद करने की मांग की है।


