Publish Date: Wed, 22/Jan2020जीटी रोड पर मैथन संजय चाैक के नजदीक मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की माैत हो गई। दोनों मैथन के रांची कॉलोनी के रहने वाले थे।
R24 News : धनबाद/ जीटी रोड पर मैथन स्थित संजय चाैक पर मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की माैत हो गई। मरने वाले दोनों युवक मैथन के रांची कॉलोनी निवासी हैं। घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है।
मैथन के रांची कॉलोनी निवासी रितू राम, मुकेश राम और उमेश प्रसाद एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से देर रात घर से निकले। जीटी रोड पर संजय चाैक के पास एलपीजी ट्रक की चपेट में आ गए। जीटी रोड पार करने के दाैरान ट्रक के सामने आ गए। माैके पर ही रितू राम और मुकेश राम की मृत्यु हो गई। जबकि उमेश प्रसाद घायल हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों शव के कब्जे को कब्जे में ले लिया। शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया।
Posted By: Aditya Dubey R24 News