Publish Date:Tue, 18/Feb2020
R24News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्री 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा के लिए हुई प्री परीक्षा का रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते है। जारी नतीजों के मुताबिक इस परीक्षा में 6320 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। यूपीपीएससी ने यह परीक्षा पिछले साल 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में बने 1166 सेंटर्स पर आयोजित की थी।
23 फरवरी से 6 मार्च तक होंगी मेन परीक्षा
प्री परीक्षा के लिए 5,44,664 ऑनलाइन आवेदन मिले थे, जिसमें से 3,18,147 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। प्री परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अब मेन परीक्षा में हिस्सा लेंगे, जो 23 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की जाएगी। मेन परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जिसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
364 पदों पर होगी भर्ती
मुख्य परीक्षा में शामिल होने से जुड़ी अन्य जानकारी प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अलग से विज्ञप्ति के जरिए दी जाएगी। साथ ही परीक्षा परिणाम की फाइनल आंसर की, श्रेणीवार और पदवार कटऑफ अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के जरिए पीसीएस के 309, एसीएफ के 2, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) के 53 कुल 364 पदों पर भर्ती होनी हैं।


