Publish Date:Wed, 19/Feb2020
-
सचिव ने कहा- प्रशासन में घूसखोर अफसर भरे पड़े, रिश्वत लेकर लाइसेंस दे रहे हैं
-
बैठक में माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की संलिप्तता की जांच की भी मांग की गई
R24News : रांची/ अवैध क्रशर के संचालन में जिला प्रशासन के अधिकारियों की संलिप्तता और क्रशर संचालकों द्वारा धमकियां देने के मामले को लेकर जिला परिषद (जिप) की बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा और सदस्यों ने डीडीसी सह परिषद के सचिव अनन्य मित्तल से कहा कि प्रशासन में घूसखोर अफसर भरे हुए हैं। रिश्वत लेकर अवैध क्रशर संचालकों को लाइसेंस दे रहे हैं। इस बारे में शिकायत करने पर तुरंत क्रशर संचालकों को सूचना दे देते हैं और उनसे फोन पर धमकियां दिलवाते हैं। माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की संलिप्तता की जांच की भी मांग की गई। बैठक में विधायक समरी लाल व राजेश कच्छप भी थे।
अवैध बालू-गिट्टी पकड़ाने के बाद कैसे छूट जाता है
जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने सवाल किया कि अवैध बालू-गिट्टी पकड़ाता है तो दूसरे दिन कैसे छूट जाता है? यह जांच का विषय है कि इन सबके पीछे किन अफसरों की मिलीभगत है। ऐसे अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जिप सदस्यों ने उठाए सवाल
-
हेमलता उरांव : अवैध क्रशर मामले में अधिकारी घूस खाकर आंख बंद कर लेते हैं। संचालक का नाम लेंगे तो बाहर निकलते ही धमकी आ जाएगी। माफिया व घूसखोरों पर तुरंत कार्रवाई हो।
-
आरती कुजूर : नामकुम में अवैध क्रशर संचालित होने से लाह की खेती बर्बाद हो रही है। मना करने पर संचालक की ओर से धमकी मिलती है।
डीडीसी बोले- एसडीओ करेंगे पूरे मामले की जांच
जिप सदस्यों की बातें सुनने के बाद डीडीसी ने इसे काफी गंभीर मुद्दा बताया। आश्वासन दिया कि अवैध क्रशर संचालन और अधिकारियों की संलिप्तता की जांच गहराई से कराई जाएगी। एसडीओ पूरे मामले की जांच करेंगे।
ये प्रस्ताव हुए पारित
-
जिले के 13 हाट का रेट प्रमंडलीय आयुक्त ने तय कर दिया है। अनगड़ा-चान्हो मेंे 4-4, ओरमांझी, सिल्ली, कांके, ईटकी और नामकुम में एक-एक हाट हैं।
-
पिस्का मोड़ स्थित डीएवी हेहल के पास जिला परिषद की जमीन है। इसमें विवाह मंडप व धर्मशाला बनेंगे। सदस्यों ने कहा- अतिक्रमण से बचाने को यह जरूरी है।
-
अयोग्य राशन कार्ड के लाभुकों को चिन्हित करने को गांव में बक्सा रखा जाएगा। ग्रामीण उसमें नाम लिखकर डाल दें।