Publish Date: Sat, 1/Feb2020बिस्तर पर आरोपी ब्रजेश तिवारी और पास में बेटी और नीचे बेटे का शव।
-
घायल आरोपी को रिम्स में चल रहा है इलाज, स्पेशल ब्रांच में कार्यरत हैं आरोपी पुलिसकर्मी
-
हथौड़े से वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका, तीनों शव के चेहरे पर वार के निशान
R24News : रांची/ सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं स्थित चंद्रगुप्त नगर में स्पेशल ब्रांच में ड्राइवर के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी ने शुक्रवार की रात पत्नी, बेटा और बेटी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने खुद भी जान देने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया। फिलहाल, उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर सीनियर एसपी अनीश गुप्ता सहित तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की जांच पड़ताल जारी है।
इसी मकान में ऊपरी फ्लोर पर पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रहता था आरोपी पुलिसकर्मी।
पत्नी से हुआ था विवाद, हथौड़े से पीट-पीटकर ली जान
मृतकों में ब्रजेश की पत्नी रिंकी देवी (35), बेटी खुशबू (15) और बेटा बादल (10) शामिल है। बरियातू स्थित स्कूल में खुशबू दसवीं और बादल आठवीं का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ब्रजेश तिवारी (40) बीती रात शराब के नशे में घर पहुंचा था। इस दौरान पत्नी से उसकी नोकझोक होने लगी जिसके बाद घर में रखे हथौड़े से पुलिसकर्मी ने पत्नी पर वार कर दिया। इस दौरान जब बेटा और बेटी अपनी मां को बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उनपर भी हथौड़े से वार किया और फिर तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पुलिसकर्मी यहां पिछले दो साल से किराए के मकान में रहता था। ब्रजेश मूलरूप से पलामू का रहनेवाला है।
घटना के बाद बहन को फोन कर कहा- तीनों को मार दिया
बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद रांची के पंडरा में रहने वाली बहन को फोन किया और कहा कि तीनों की हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपी की बहन परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। यहां उन्होंने दरवाजा पीट-पीटकर मकान मालिक को उठाया और कहा कि ब्रजेश अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की पिटाई कर रहा है। इसके बाद आरोपी की बहन और मकान मालिक जब ऊपर के कमरे में पहुंचे तो देखा कि ब्रजेश तिवारी बिस्तर पर जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव जमीन पर पड़े थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर जुटी भीड़।
मकान मालिक का है कहना
उधर, घटना के संबंध में मकान मालिक बलदेव साहू का कहना है कि करीब 12 बजे रात आरोपी के परिजन घर पहुंचे और उन्हें घटना की जानकारी दी। जब वे अंदर पहुंचे तो वहां शराब की बोतल, चूहा मारने की दवा और अन्य दवाईयां पड़ी थी। उन्होंने आशंका जताई कि हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने पत्नी और दोनों बच्चों को कुछ ऐसी दवाई खिलाई होगी जिससे वे बेसुध हो गए होंगे जिसके बाद उसने हथौड़े से पीटकर तीनों की जान ले ली। मकान मालिक ने बताया कि ब्रजेश का परिवार पिछले करीब दो साल से यहां रह रहा था लेकिन कभी भी लड़ाई-झगड़े जैसी बात नहीं हुई।
Posted By: Aditya Dubey R24 News