Publish Date:Wed, 19/Feb2020
-
मंगलवार को राजद ने पोस्टर जारी कर गिनाए थे जदयू के घोटाले
-
जदयू ने पोस्टर जारी कर लिखा-भ्रष्टाचार स्व-अभिप्रमाणित
R24News : पटना/ बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। राजनीतिक पार्टियां बयानों से कम और पोस्टर से एक दूसरे को ज्यादा जवाब दे रही है। पिछले तीन महीनों जदयू और राजद के बीच पोस्टर वार चल रहा है। मंगलवार को राजद की तरफ से जारी किए गए पोस्टर के खिलाफ जदयू ने भी पोस्टर के जरिये हमला बोला।
राजद ने पोस्टर में नीतीश के पंद्रह साल के शासन में हुए घोटालों का जिक्र किया और लिखा कि जनता इसका हिसाब चाहती है। पोस्टर में 55 घोटालों का जिक्र किया गया था। इसके विरोध में जदयू ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव, शहाबुद्दीन और नालाबिग से दुषकर्म के दोषी राजवल्लभ यादव को जेल में बंद दिखाया गया है। राबड़ी और तेजस्वी पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हाथ जोड़े खड़े हैं। पोस्टर में तेजस्वी की अकूत संपत्ति को भी दिखाया गया है जिसे ईडी ने सीज कर लिया है। जदयू ने पोस्टर पर लिखा है कि भ्रष्टाचार स्व-अभिप्रमाणित है। राजद यह बताए कि अपराधी कौन है।


