Publish Date: Thu, 6/Feb2020
-
विराट कोहली का ब्रांड वैल्यू 2019 में 39 फीसदी बढ़कर 1691 करोड़ रुपए तक पहुंची
-
ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स ने स्टडी के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की
R24News : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में लगातार तीसरे साल टॉप पर बरकरार हैं। उनका ब्रांड वैल्यू 2019 में 39 फीसदी बढ़कर 1691 करोड़ रुपए पहुंच गई। यह रिपोर्ट बुधवार को ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स ने जारी की। कोहली की ब्रांड वैल्यू रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर से करीब 10 गुना ज्यादा है। कोहली ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी पीछे दिया है।
धोनी देश के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 293 करोड़ रुपए है। लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 179 करोड़ रुपए और रोहित शर्मा 164 करोड़ रुपए ब्रांड वैल्यू के साथ 15वें और 20वें नंबर पर हैं।
भारत के टॉप-6 ब्रांड वैल्यू वाले स्टार
-
विराट कोहली: 1691 करोड़ रुपए
-
अक्षय कुमार: 744 करोड़ रु
-
दीपिका पादुकोण: 665 करोड़ रु
-
रणबीर सिंह: 665 करोड़ रु
-
शाहरुख खान: 470 करोड़ रु
-
सलमान खान: 397 करोड़ रु