मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर शुक्रवार (17 जनवरी) को 75 साल के हो गए। इस मौके पर गुरुवार को मुंबई में उनके लिए एक खास पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। अख्तर के परिवार के सदस्यों के अलावा यहां अनिल कपूर, आमिर खान, किरण राव, उर्मिला मातोंडकर, तब्बू, बोनी कपूर, सतीश कौशिक, दिव्या दत्ता, बाबा आजमी, तन्वी आजमी समेत कई सितारे नजर आए।
रेट्रो थीम पर हुई इस पार्टी में ज्यादातर मेहमान पुराने अंदाज के कपड़े पहनकर पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी के होस्ट जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने पोल्का डॉट वाली लाल और सफेद रंग की वेस्टर्न ड्रेस पहनकर गेस्ट्स का स्वागत किया। वहीं उनके बेटे फरहान अख्तर फिल्म ‘डॉन’ के गाने ‘खई के पान बनारस वाला’ में अमिताभ बच्चन जैसे गेटअप में वहां पहुंचे। उनके साथ पहुंची उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर उसी गाने में जीनत अमान की पहनी ड्रेस से मिलती जुलती ड्रेस में नजर आईं। एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इस पार्टी में लाल रंग का शरारा पहने दिखीं। बोनी कपूर और सतीश कौशिक भी 70 के दशक वाले रेट्रो लुक में नजर आए।
Posted By: Aditya Dubey R24 News