Publish Date:Sun, 16/Feb2020
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
– मामले की जांच में जुटा दमकल विभाग
R24News : हावड़ा/ हावड़ा स्टेशन के समीप रेल म्यूजियम के पास खड़ी एक खाली बस में शनिवार को आग लग गई। आग की लपटें देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों की मदद से बस में लगी आग को बुझाया गया। हादसे में पूरा बस जलकर खाक हो गया है। हालांकि किसे के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार रेल म्यूजियम के पास काफी दिनों से एक बेकार बस रखी हुई थी। इस दिन उस बास के आसपास अन्य कई वाहन पार्क किए गए थे। स्थानीय जानकारी के अनुसार अचानक बस से आग की लपटे निकलने लगी। अमूमन उक्त इलाके में लोगों की भीड़ होती है। आग की लपटें देख वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल व पुलिस की तत्परता से आग को आसपास मौजूद अन्य वाहनों तक फैलने से रोक लिया गया।
दमकल विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि आखिर वह बस किसकी थी और वहां इतने दिनों से क्यों उसे रखा गया था। घटना के बाद इलाके में घंटों आतंक का माहौल रहा।