R24 News
करीब 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास शाम करीब साढ़े तीन बजे हुई.
मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री शबाना आजमी घायल हो गई हैं. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास दो करीब साढ़े तीन बजे हुई.
आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं वह ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि आजमी को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.
उल्लेखनीय है कि उनके पति जावेद अख्तर एक अन्य कार में सवार थे और हादसे के बाद वो शबाना आजमी के साथ एम्बुलेंस में साथ जाते देखे गये.
बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर मुंबई से कुछ दिनों के लिए खंडाला जा रहे थे, जहां उनका अपना एक बंगला है.
गौरतलब है कि जावेद अख्तर के 75वें जन्मदिन का जश्न 17 जनवरी यानी शुक्रवार को मुम्बई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स होटल में मनाया गया, जहां जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों को होस्ट किया था. इस पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ करण जौहर जैसी हस्तियों ने शिरकत की थी.
इससे पहले यानि 16 जनवरी को शबाना आजमी और जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर पर भी जावेद अख्तर के जन्मदिन का जश्न मनाया गया था, जहां रेट्रो थीम के मुताबिक कई फिल्मी सितारे पुराने फिल्मी लुक में पहुंचे थे और शबाना और जावेद ने भी रेट्रो लुक धारण किया था.
Posted By: Abhenav mishra R24news