Publish Date:Tue, 25/Feb2020
-
जवान की हत्या कर अपराधियों ने आरा-मोहनिया मार्ग पर फेंका शव
-
पुलिस ने बताया कि मृतक जवान की पहचान नहीं हो सकी है
R24 News : आरा/ बिहार के आरा जिले में सोमवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से होमगार्ड जवान की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे-30 पर जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक जवान की पहचान नहीं हो सकी है। वर्दी से मालूम चला है कि मृतक होमगार्ड का जवान था। अपराधियों ने जवान के चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया है। आशंका है कि अपराधियों ने जवान की हत्या कहीं और की और शव लाकर नयका टोला मोड़ के पास फेंक दिया। जवान के पास से कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है।


