Date:sat/1/Feb/2020
R24News: वेलिंगटन में भारतीय टीम को सुपर ओवर में बेशक जीत मिली और विराट ने हारी हुई बाजी जीत ली, लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में स्लो ओवर रेट का खमियाजा भी भुगतना पड़ा। आइसीसी ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली की टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा। भारतीय टीम ने तय समय तक अपना ओवर पूरा नहीं किया और दो ओवर पीछे रह गए। यानी तय समय पूरा होने के बाद टीम इंडिया ने दो ओवर फेंके। इसके बाद भारतीय टीम पर ये जुर्माना लगाया गया।
वेलिंगटन में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने तय वक्त तक अपना ओवर पूरा नहीं किया और इसके लिए आइसीसी ने पूरी टीम पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगा दिया। ये खबर तब आई जब भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज के चौथे मैच में मेजबान टीम को हराकर 4-0 की बढ़त बना ली। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने ये पाया कि टीम इंडिया ने तय वक्त तक अपना ओवर पूरा नहीं किया और उसके बाद दो ओवर फेंके।
आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक खिलाड़ी और खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया जाता है। तय वक्त के बाद हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगता है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने इस गलती को मान लिया और स्वीकार कर लिया कि टीम तय वक्त में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई। इसके अलावा कोहली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और जो सजा मिली उसे स्वीकार कर लिया। इसकी वजह से अब इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं रही। टीम इंडिया पर ये आरोप ऑन फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन व शॉन हैग के अलावा थर्ड अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने लगाए थे।