R24News : धनबाद में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बुधवार को अशर्फी अस्पताल और असर्फी नर्सिंग स्कूल के तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गयी…जिसमें स्वास्थ्य कर्मी समेत कई लोगों ने भाग लिया…रैली रणधीर वर्मा चौक से निकलकर सिटी सेंटर गांधी चौक तक गई…जिसमें कैंसर से बचाव के लिए स्वचक्षता और बीमारी से जुड़ी भ्रांतियां बताए गई….