Publish Date: Fir, 7/Feb2020
R24News : Sachin Tendulkar at SCG/ भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाली बुश फायर क्रिकेट बैश में पोंटिंग इलेवन को कोचिंग देने के लिए पहुंच गए हैं। हालांकि, इससे पहले ये मैच सिडनी में होना वाला था, जिसके कारण सचिन तेंदुलकर और पूर्व सिक्सर किंग युवराज सिंह सिडनी पहुंचे हैं।
सिडनी पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में काफी समय बिताया। ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर का पहला शतक इसी ग्राउंड पर बना था और अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि कौन सी जगह इस ग्राउंड पर उनकी फेवरेट है। इस बारे में सचिन तेंदुलकर ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया है ये उनका फेवरेट कॉर्नर है जिस पर वे बैठे हुए हैं।
This was my favourite corner in the SCG dressing room.
Memories came flooding back today.
📸: @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/AWsgfNQjV8— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 7, 2020