Publish Date: Wed, 12/Feb2020
R24News :केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं। इन पदों पर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम (एलडीसीई)के जरिए भर्ती होगी। ये वैकेंसी उन लोगों के लिए है, जो सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। इस भर्ती के जरिए पुरुषों के 1331 और महिलाओं के 81 पद यानी कुल 1412 पदों को भरा जाएगा।
एलिजिबिलिटी
- सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात लोग आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार को कॉन्स्टेबल पद पर कम से कम 4 साल तक का अनुभव हो।
- उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद शारीरिक मापदड़, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा होगी. इन सभी चरणों के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाय
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूनिट/ऑफिस में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। नोटिफिकेशन के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 07 फरवरी
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 06 मार्च
- लिखित परीक्षा की तारीख- 19 अप्रैल
For more info kindly follow us on :