Publish Date: Wed, 22/Jan2020 फाइल फोटो
-
युवक ने दुष्कर्म किया जबकि उसके साथी ने घिनौने वारदात का वीडियो बनाया
-
पुलिस ने साथी को पकड़ा, बाद में मुख्य आरोपी को भी हिरासत में लिया गया
R24 News : भभुआ रोड स्टेशन पर सोमवार की देर रात 13241 अप पटना गया रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से एक युवक ने दुष्कर्म किया जबकि उसके साथी ने घिनौने वारदात का वीडियो बनाया। वारदात के बाद जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दुष्कर्म की घटना का वीडियो बना रहे उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी भाग निकला। हालांकि बाद में मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया।
एचआईवी से पीड़ित महिला का इलाज गया में चल रहा है। सोमवार को वह गया से ही एचआईवी का दवा लेकर वापस भभुआ रोड स्टेशन आ रही थी। सासाराम स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद उक्त बोगी में सिर्फ वह अकेली थी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका एक 5 वर्ष का पुत्र है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी कुदरा जहानाबाद चैता मुहल्ला निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र दीपक सिंह है जबकि वीडियो बनाने वाला उसका साथी कुदरा के जहानाबाद चैता मुहल्ला निवासी वीरेंद्र विक्रम सिंह का पुत्र वीरेंद्र प्रकाश सिंह है। यह कार्रवाई जीआरपी ने पीड़ित महिला के फर्द बयान दर्ज करने के बाद की है। पीड़िता महिला भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। महिला एचआईवी से पीड़ित है।
Posted By: Aditya Dubey R24 News